Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

अखिल भारतीय फ्रीडम राइडर्स बाइक रैली के 75 सदस्य का दमण मैं भव्‍य स्वागत

फ्रीडम राइडर्स बाइक रैली की शुरूआत होने के पश्चात यह दल भारत के विभिन्न राज्यों एवं संघ प्रदेशों के अलग-अलग शहरों एवं जिलों से होते हुए गोवा से पुणे होते हुए मुम्बई पहुंचा था। जहां से दमण पहुंचा था। बाईकर्स दल में कुल 75 सदस्य हैं जिसमें लड़कियां भी शामिल हैं। दमण पहुँचने पर नेहरू युवा केन्द्र और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने दल के सभी सदस्यों का पुष्पगुछ देकर हार्दिक स्वागत किया था। रास्ते में जगह जगह पर आमजनता, छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के स्वयंसेवकों ने पुष्पवर्षा कर दल के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया था। बाईकर्स का दल बामनपूजा चेक पोस्ट, ढोलर सर्किट हाउस से होते हुए मोटी दमण लाईट हाउस पहुंचा जहॉं प्रशासन के बाल भवन बोर्ड की ओर से उनके सम्मान में फीट इंडिया थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्‍तुती की गई। ध्यातव्य है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा इस फ्रीडम राइडर्स बाइक रैली का राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजन किया गया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया मिशन के बैनर तले स्वास्थ्य और फिटनेस के संदेश को भारत के कोने कोने तक पहुंचाना एवं भारत की धरोहरों और संस्कृति से एक दूसरे को परिचित कराना है तथा फिटनेस के संदेश का प्रसार करके और फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज थीम का लाभ उठाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। इसके साथ ही देश के युवाओं को लामबंद करके फिट इंडिया मोबाइल ऐप को लोकप्रिय बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करना है। इस अभियान दल में 75 बाइकर्स हैं। बाईकर्स का काफिला देश के राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के 250 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगा जिमसें लगभग 21000 किमी की दूरी तय करेगी। उल्‍लेखनी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खेलों के विकास पर विशेष ध्‍यान है। उनका नारा है “खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया”। खेल के क्षेत्र में लिए गए अति महत्‍वपूर्ण निर्णयों का ही परिणाम है कि आज देश के खिलाड़ी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना नाम तथा देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों को संघ प्रदेश के प्रशासक प्रफुल पटेल ने इस प्रदेश में कुशलता से लागू कराया है। उनके कुशल नेतृत्‍व एवं मार्गदर्शन में संघ प्रदेश में आज खेल संबंधी आधारभूत संरचनाओं का विकास किया गया है। उनके निर्देशन में संघ प्रदेश के खेल एवं युवा मामलों के विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए अद्यतन सुविधायें उपलब्‍ध कराई गई हैं और उन्‍हें उच्‍च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसका परिणाम है कि आज संघ प्रदेश के खिलाड़ी प्रदेश से निकलकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम क अंत में युवा मामले और खेल विभाग की सचिव श्रीमती अंकिता आनंद , खेल एवं युवा मामलों के निर्देशक अरूण गुप्‍ता, युवा मामले और खेल विभाग के अधिकारी अक्षय कोटलवार,नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी अनुपम कथियास ने झंडी दिखाकर दल के सदस्‍यो को उनकी मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें देते हुए आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। उल्‍लेखनीय है कि यह दल दमण से सूरत, केवड़िया, गॉंधीनगर तथा जयपुर होते हुए राष्‍ट्रपति भवन, नई दिल्‍ली पहुंचेगा।

Related posts

IPL 2022 के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, नहीं खेलेंगे रोहित, कोहली, बुमराह जैसे दिग्गज!

Live Bharat Times

राष्ट्रपति मुर्मू 8 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुचेंगी उत्तराखंड

Admin

किशोर को सौंपा गया था सलमान खान को मारने का काम, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने किया खुलासा

Live Bharat Times

Leave a Comment