

टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला ग्रुप सी की अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेला गया। इस मुकाबले के 10वें मिनट में ही अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी ने पहला गोल दागा और अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी। शुरू से ही मेसी की टीम हावी दिख रही थी। लेकिन दूसरे हाफ में जिस तरह सऊदी अरब ने वापसी की वो शानदार था। सालेह अलशेहरी और सालेम अल्दावसारी के गोल की बदौलत सऊदी ने मैच 2-1 से अपने नाम किया।
हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 ही था लेकिन दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने जिस तरह से वापसी की उसके बाद अर्जेंटीना की टीम बेबस नजर आई। सऊदी अरब की जीत के हीरो सालेह और सालेम के अलावा उनके गोलकीपर अल ओवेज भी रहे। इस सीजन के तीसरे दिन अर्जेंटीन की हार एक बड़े उलटफेर के तौर पर देखने को मिली है। यग ग्रुप सी का पहला मैच था और दसूरा मुकाबला इस ग्रुप का आज ही मेक्सिको और पोलैंड के बीच खेला जाएगा। अर्जेंटीना की टीम अब अपना अगला मैच 26 नवंबर की रात 12.30 बजे मेक्सिको के खिलाफ खेलेगी। वहीं सऊदी अरब का सामना उसी दिन शाम 6.30 बजे पोलैंड से होगा।
