Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

दुबई से तस्करी से लाया 31 लाख का सोना जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर गत तीन माह में तस्करी से लाया जा रहा लाखों रुपए का सोना जब्त किया गया है।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गत चार माह में लाखों रुपए की तस्करी से लाए जा रहे सोने को जब्त किया गया है। इसी के तहत  कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 582.200 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है। यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार देर रात एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री इमरजेंसी लाइट में सोना छुपाकर लाया था, जिसका वजन 582.200 ग्राम था। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

रूस-यूक्रेन संकट: प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर दुनिया के नेताओं से की मदद की अपील, कहा- यह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है

Live Bharat Times

यूपी – तबादलों से साफ संकेत: पुराने दिग्गजों की जाजम खिसकी,

Live Bharat Times

अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लंच से पहले होगा ‘मिनी स्नैक’ ब्रेक

Admin

Leave a Comment