Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मुख्यमंत्री योगी आज फिर करेंगे मैनपुरी में जनसभा, जिले के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

मैनपुरी लोकसभा में होने वाले उपचुनाव का प्रचार 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इससे पहले ही दोनों मुख्य विपक्षी पार्टिया भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दे रही हैं। इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले सीएम करहल में भी भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के मैनपुरी दौरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

गौरतलब है की सपा संगरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी लोकसभा सीट हमेशा से सपा का गढ़ रही है अतः मुलायम सिंह की विरासत बचाने और आगे बढ़ाने के लिए जहां सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है, तो वहीं मैनपुरी सीट पर हर बार हार का मुंह देखती रही भाजपा इस बार  हर हाल में इसे जीतना चाहती है। इसी कारण दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता मैनपुरी मे अपना  डेरा जमाए बैठे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से क्रिश्चियन मैदान पहुंचेंगे। वह शहर के क्रिश्चियन मैदान में भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से आगरा के लिए रवाना होंगे। इससे पहले सीएम योगी 28 नवंबर को करहल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुटा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी दौरे को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 2 दिसंबर का अवकाश घोषित कर दिया है ।जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री की मैनपुरी में रैली को देखते हुए जनपद के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त सीबीएसई आईसीएसई, यूपी बोर्ड ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन आने वाले विद्यालय दो दिसंबर को बंद रहेंगे।

Related posts

विंटर सीजन में जोड़ों के दर्द से रहते हैं परेशान, इन चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें

Admin

रैन बसेरों का संचालन कोरोना गाइडलाइन्स के हिसाब से होगा : योगी आदित्यनाथ

Admin

अपने डाइट में शामिल करें नींबू और हल्दी का पानी, इससे मिलेंगे अनेक सेहतमंद लाभ

Live Bharat Times

Leave a Comment