

आजकल के गलत खानपान से पेट में गैस बन जाती है जो सीने में जलन का कारण बनती है। ज्यादातर लोगों का डाइजेस्टिव सिस्टम भी ख़राब रहता है। जिन लोगों को ये समस्या है उन्हें मसाले वाली चीज़ो से डर लगने लगा है। सीने में जलन के साथ साथ खट्टी डकारें भी बहुत परेशान करती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे के खाना खाने के बाद क्यों होती है सीने में जलन ?
जब हम खाना खाते है तब आहार नली के पिछले हिस्से में चारों ओर मांसपेशियों का एक बैड होता है जिसे स्फिंगटर कहते हैं। एक तरह से स्फिंगटर हमारे मुँह और आंतों के बिच में कपाट का काम करती है। अगर स्फिंगटर को आराम नहीं मिल पाता तो पेट में एसिड ऊपर उठने लगती है और छाती पर दबाव बनता है एसिड का लगातार ऊपर उठना तकलीफ को बढ़ता है और यही कारण बनता है सीने में जलन का।
