Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा? भूपेंद्र पटेल ने मुस्कराते हुए दिया जवाब

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद आज विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुख्यमंत्री पद पर मुहर लग गई है. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे. विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगने के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इसमें उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि नए मंत्री कौन होंगे.

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मुझे आज दोबारा सीएम बनाया गया है. हम मिलकर जिम्मेदारी उठाएंगे. जनता ने विकास की राजनीति पर ठप्पा लगा दिया है. हम माननीय नरेंद्रभाई के संकल्प को पूरा करेंगे. हम गुजरात को दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में ले जाने के लिए काम करेंगे. लोगों को परेशानी से निकालने का हमेशा प्रयास किया जाएगा. यह प्रयास जारी रहेगा. हम काम करेंगे ताकि यह भरोसा न टूटे. हम संकल्प के सभी मुद्दों को प्राथमिकता देंगे. बीजेपी ने हर मुद्दे पर काम किया है. धारा 370, राम मंदिर जैसे मुद्दे भी पूरे हो चुके हैं.

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए मंत्रियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा, हम आपके सामने रखेंगे, थोड़ी सस्पेंस आपके और मेरे लिए रखें.

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीजेपी को 156, कांग्रेस को 17, आम आदमी पार्टी को 5 और अन्य को 4 सीटें मिली हैं. 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस जीत के बाद बीजेपी ने नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. अब नए मंत्रिमंडल में कौन होगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

Related posts

देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन: मोदी ने कहा- 8 साल पहले किसान यूरिया के लिए लाठी खाते थे, हमने 5 बंद फैक्ट्रियां खोली

Live Bharat Times

चार धाम यात्रा :दो लाख से ऊपर हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, होटल भी 15 से 20 प्रतिशत बुक

Live Bharat Times

दिल्ली-गरमी की सिजन शुरु, स्मोग से अभी राहत मिलना बाकी, 5 दिनों में असर हो सकता है कम

Admin

Leave a Comment