

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और कांग्रेस बार-बार चीन से झड़प के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर बयान सामने आया है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नकली कांग्रेस बीच-बीच में महात्मा गांधी को याद कर लेती है। साथ ही कांग्रेस नेताओं को यह भी जानना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी के कारण हमने देश में कितनी जमीन खोई है।
कांग्रेस-भाजपा विवाद को हवा देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कहा कि यह अच्छी बात है कि नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आ जाते है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनके कार्यकाल में क्या हुआ, हमने क्या खोया? उन्हें पता होना चाहिए कि नेहरू जी की वजह से हमने कितनी जमीन गंवाई और कितना हासिल किया।
गौरतलब है कि सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ। जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बीजेपी ने घेरा था। दरअसल, अपने एक बयान में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि देश की आजादी के दौरान बीजेपी के घर से एक भी कुत्ता नहीं मरा। इसके बाद सदन में मौजूद तमाम बीजेपी नेता उन पर हमलावर हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जवाब में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने जो कहा वह सदन के बाहर था। यहां इसकी चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।
दूसरी ओर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे चीन पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं। इधर, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत और चीन के बीच आमने-सामने बातचीत की मांग को लेकर संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया।
