Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

बीसीसीआई का बड़ा फैसला! IPL 2023 से पहले इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन

दरअसल आज (23 दिसंबर) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का बिगुल बजने वाला है। आगामी सीज़न के लिए एक मिनी नीलामी आज कोच्चि में आयोजित की जाएगी। नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन पर सभी टीमें काफी पैसा खर्च करेंगी।

इस नीलामी से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने सभी टीमों को मेल के जरिए एक बड़ी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने नीलामी से पहले 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन पर आईपीएल 2023 से पहले बैन लगाया जा सकता है। हालांकि इस सूचना ने आईपीएल नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ा दी है।

नीलामी से पहले बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों का नाम भी लिया है, जिन पर सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की उपलब्धता पर एक बड़ा अपडेट देते हुए प्रतिबंध लगाया जा सकता है। बता दें कि ये पांचों खिलाड़ी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए विचाराधीन हैं और बीसीसीआई इन पर नजर बनाए हुए है। बहरहाल, ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये पांच खिलाड़ी मुंबई के तनुश कोटियन, केरल के रोहन कुन्नुमल, विदर्भ के अपूर्व वानखेड़े, गुजरात के चिराग गांधी और महाराष्ट्र के रामकृष्ण घोष हैं।

सभी की निगाहें तनुश कोटियन पर थीं
बीसीसीआई जिन पांच खिलाड़ियों पर विचार कर रहा है उनमें तनुश कोटियन एक बड़ा नाम है। बता दें कि हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने में ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन की भी अहम भूमिका रही थी। बता दें कि तनुश कोटियन ने इस मैच में कुल 7 विकेट लिए थे और माना जा रहा था कि इस खिलाड़ी पर कई टीमें नीलामी में दांव लगा सकती हैं।

ये खिलाड़ी पहले से ही हैं बेन 
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन सामने आया हो, इससे पहले भी 4 खिलाड़ियों पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। कर्नाटक के मनीष पांडे, एमसीए के अरमान जाफर, बंगाल के चटर्जी और महाराष्ट्र के अजीम काजी पर पहले ही आईपीएल में गेंदबाजी करने का प्रतिबंध है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को आज की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर काफी सोच समझकर दांव लगाना है।

Related posts

एसा क्यां हुआ किसी और की गलती पे एरपोर्ट पे कीयारा को यात्री से मांगनी पडी माफी

Live Bharat Times

तवांग पर सवाल से बचते रहे रक्षामंत्री राजनाथ,कहा- संसद में ही मैंने सही-सही बोल दिया था।

Admin

तीन दिन पहले घर लौटे युवक ने की खुदकुशी, पत्नी ने जताया शक

Live Bharat Times

Leave a Comment