Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

हर हाल में आजादी चाहिए थी इसलिए विभाजन स्वीकारा : सलमान खुर्शीद

हमको भी देश के विभाजन का दुख है, लेकिन हमको किसी भी हालत में आजादी चाहिए थी। इसलिए मजबूरी में हमें बंटवारे को मंजूर करना पड़ा।

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सोमवार को उत्तर प्रदेश के गजरौला में पहुंचे।यहाँ उन्होंने हसनपुर मार्ग पर मौजूद एक मैरिज हाल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पर देश के बंटवारा करने का आरोप वह पार्टी लगा रही है, जिसके किसी भी नेता ने अंग्रेजों से लड़ने और देश को आजाद कराने के लिए एक डंडा तक नहीं खाया और तो और आजादी के 25 साल बाद तक देश के राष्ट्रीय ध्वज को भी फहराने से परहेज किया।

उन्होंने आगे कहा हमको भी देश के विभाजन का दुख है, लेकिन हमको किसी भी हालत में आजादी चाहिए थी। इसलिए मजबूरी में हमें बंटवारे को मंजूर करना पड़ा।पूर्व विदेश मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर देश के लोगो के मन को बाटने का आरोप लगाते हुए कहा की जब देश के लोगों को जाति, समाज और समूह में बांट दिया जाएगा तो देश एक कहां रह जाएगा, जबकि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। हमारे नेता राहुल गांधी इसी एक मकसद के लिए  भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को पूरे देश में अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी देश भक्त है, वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहा है। पांच जनवरी को उनकी यात्रा प्रदेश में लोनी से होकर हरियाणा में प्रवेश करेगी।

इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया, सतीश शर्मा, सुखराज सिंह, श्री राम मौर्य, सचिन चौधरी, अशरफ अली वारसी, ओम प्रकाश पवार, फैज आलम राइनी आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

“इंडिया लॉस्ट ए ट्रू फ्रेंड”: लोकसभा अध्यक्ष ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी

Live Bharat Times

IPO की जबरदस्त लिस्टिंग, पहले ही दिन हर शेयर पर ₹93 का मुनाफा, 45% उछला शेयर

Live Bharat Times

पंजाब के अमृतसर से जोधपुर सप्लाई करने को ले जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Live Bharat Times

Leave a Comment