Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा : जिला अस्पताल से फरार मुजरिम गिरफ्तार, जा रहा था पकड़वाने वाले को मारने

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल से फरार घायल घायल शातिर बदमाश असरू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार रात थाना शेरगढ़ क्षेत्र में जमावली की पुलिया शेरगढ़-अकबरपुर मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे धार दबोचा। पुलिस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी पकड़ा गया है और असरु घायल हो गया है। घायल असरु को कड़ी निगरानी में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है की शेरगढ़ थाना पुलिस ने बीती शनिवार रात मुठभेड़ में 24 वर्षीय शातिर बदमाश असरू को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ से सोमवार की सुबह घायल बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इस पर कार्रवाही करते हुए एसएसपी ने निगरानी में तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। सिपाहियों समेत तीन लोगों पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

शातिर बदमाश असरू की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुटी थीं। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल से फरार हुआ बदमाश खुद को पकड़वाने वाले व्यक्ति को मारने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वाट टीम ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश असरू और उसके साथी मिंशर को गिरफ्तार कर लिया। असरु का साथी मिंशर भरतपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश असरू के खिलाफ जिले में 10 मुकदमे दर्ज हैं। वह करीब पिछले सात साल से चोरी, नकबजनी और  वाहन चोरी, छिनैती की घटनाएं कर रहा था। असरु मथुरा में अपराध करके हरियाणा के नूंह में शरण ले लेता था। दोनों बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचे, पांच कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

Related posts

कप्तान रोहित शर्मा ने जाना ऋषभ पंत का हाल, डॉक्टर्स से बात कर लिया हेल्थ अपडेट

Live Bharat Times

चुनावी राज्य कर्नाटक में होगी पीएम मोदी की मैराथन रैलियां, बीजेपी ने बनाई योजना 

Live Bharat Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ‘हीराबा’ ने रायसन में डाला वोट

Admin

Leave a Comment