Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

सुप्रीम कोर्ट कल हल्द्वानी अतिक्रमण याचिका पर करेगा सुनवाई, मायावती का बयान आया सामने

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल गुरूवार को हल्द्वानी अतिक्रमण याचिका पर सुनवाई करी जाएगी। गौरतलब है की उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा 20 दिसंबर को शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में 29 एकड़ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था और साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों को इसे खाली करने के लिए एक सप्ताह का अग्रिम नोटिस दिया गया था। बनभूलपुरा के निवासियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए कहा गया था कि इसके चलते वे बेघर हो जाएंगे और उनके स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। सरकार के इस कदम से बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित होंगे। अब इस मामले में उच्चतम न्यायालय हल्द्वानी अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय की याचिका को चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।

हल्द्वानी अतिक्रमण के इस मामले पर अब राजनीती भी गरमा गयी है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का इस मामले पर बयाना आया है उन्होंने कहा है की ”उत्तराखंड के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद। सरकार का काम लोगों को बसाना है, न कि उजाड़ना। सरकार इस मामले में जरूर सकारात्मक कदम उठाए।”

वही इस मामले पर डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने कहा है की “हमने अखबारों में नोटिस दिया है। 5 पीएसी कंपनियां मौके पर तैनात हैं और तीन पीएसी कंपनियां भी आठ जनवरी तक पहुंच जाएंगी। हमने सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की 14 कंपनियां भी मांगी हैं। करीब 4000-5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। उत्तराखंड हाईकोर्ट का आदेश लागू होगा। हमने जनता के साथ बैठकें कीं और उनसे अदालत के आदेश का पालन करने को कहा। हमने आदेश के आसान कार्यान्वयन के लिए क्षेत्र को जोन, सेक्टर, सुपरजोन में विभाजित किया है।”

Related posts

गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद, भारत ने आटे के लिए भी नियम सख्त किए

Live Bharat Times

Indian Army 2023 ने Short Service Commission Men / Women पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें डिटेल्स।

Admin

लखनऊ : बजट सत्र आज से, राज्यपाल का होगा सम्बोधन, 22 को पेश होगा बजट

Admin

Leave a Comment