Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मुख्यमंत्री योगी ने करी बैंकिंग जगत के दिग्गजों से मुलाक़ात, यूपी के विकास में सहभागी बनने का किया आह्वान

अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज  गुरुवार को बैंकिंग जगत के दिग्गजों के साथ बैठक करी और उनसे उत्तर प्रदेश के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि आप सभी न केवल अपने बैंक पर नजर रखते हैं  बल्कि हमारे उत्तर प्रदेश पर भी आपकी नजर है। आप वहां की हर खबर रखते हैं। आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी। सीएम योगी ने बताया की उत्तर प्रदेश आकार में भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के साथ-साथ हम सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या वाले प्रदेश हैं। यह युवा हमारी ताकत है, हमारी पूंजी है। यहां की उर्वर भूमि हमारे प्रदेश की समृद्धि का अहम साधन है।  2017 में जब हमारी सरकार बनी तब प्रदेश की माली हालत बहुत खराब थी। हमने कुछ योजनाएं बनाईं, बैंकों को फोन किया, लेकिन क्रेडिट इतनी खराब थी कि बैंकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया।

उन्होंने कहा की आज यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि तब और अब के यूपी में सब बदल गया है। आज हम रेवेन्यू सरप्लस स्टेट हैं। हमने अपने वार्षिक बजट को दोगुने से ज्यादा तक विस्तार दिया है। बीते 05-06 वर्षो के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए त्वरित गति से बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है, जिससे उद्योगों को वैश्विक एवं घरेलू बाजार तक पहुंच बनाने में लॉजिस्टिक्स की सुलभता में वृद्धि होगी। बैंकिंग जगत के लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बताया की आज पूर्वी यूपी के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है तो पिछड़े कहे जाने वाले बुंदेलखंड की तरक्की को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रफ्तार दे रहा है। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने के लिए हम प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश में ‘एक्सप्रेसवे राज्य’ के रूप विश्वस्तरीय रोड कनेक्टिविटी की उपलब्धता है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश 05 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का एकमात्र राज्य बनने जा रहा है।

Related posts

हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना के कोहराम में अफरातफरी: अंत्येष्टि के लिए कम हुए ताबूत, फ्रिज में रखी लाशें; दुनिया की तुलना में मृत्यु दर 5 गुना अधिक विक्टोरिया

Live Bharat Times

महिला टी-20 विश्व कप: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच; पाक को हारने आज मैदान में उतरेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Admin

बजट 2023 : समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने बजट को निराश करने वाला बताया

Admin