Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली से पटना फ्लाइट में तीन युवकों ने एयर होस्टेस से मारपीट कीं, दो गिरफ्तार, एक फरार

दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने एयर होस्टेस के साथ मारपीट की। क्रू मेंबर्स और फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने पायलट से इसकी शिकायत की तो पायलट ने जब इन युवकों को समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूकी की और स्थिति मारपीट में बदल गई थी।

दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6383 में नशे में धुत तीन युवकों ने हंगामा कर दिया। जिसके बारे में पायलट ने फौरन पटना एयरपोर्ट को सूचना दी। सीआईएसएफ की टीम ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। विमान में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि तीन युवक शराब के नशे में विमान में सवार हुए।

शराब के नशे में धुत तीन युवकों का हंगामा

आरोप है कि इन युवकों ने नशे की हालत में एयर होस्टेस के साथ झगड़ा किया और मारपीट की। अन्य यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने तुरंत पायलट से शिकायत की। हालांकि नशे में धुत इन यात्रियों ने पायलट के साथे भी मारपीट की. पटना एयरपोर्ट थाने में शिकायत के बाद इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में हाजीपुर निवासी रोहित कुमार और नीतीश कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है एयरपोर्ट थाने के एसएचओ ने जांच के बाद दोनों युवकों के शराब पीने की पुष्टि की। इस मामले में एक आरोपी फरार है, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Related posts

राष्ट्र का विकास,राष्ट्रवाद और देश का विकास ये हैं बीजेपी के हथियार : जे पी नड्डा

Admin

Happy Birthday Rani Mukerji: माँ के कहने पर शुरू की एक्टिंग,बंगाली फिल्मो से शुरू किया करियर

Live Bharat Times

फेरवेर मेच -सानिया मिर्जा आखिरी बार हैदराबाद में टेनिस कोर्ट पर उतरेंगी, फेन बेताब

Live Bharat Times