Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़

दुनिया में सबसे शक्तिशाली है एक चीज, हर कोई इसके आगे हो जाता है कमजोर

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में कई सारी बातें बताइ है। अगर इन बातों को अपनाया जाए तो इंसान लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है। लेकिन अगर आप इन बातों पर अमल नहीं करते हैं तो आपको असफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। क्योंकि चाणक्य जी की नीतियां मानव जीवन का आईना कही जाती है इनके द्वारा कई गई बातों पर हर कसौटी पर आपकी मदद करेगी। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज के विचार में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि वह कौन सी चीज है जो सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि काल एक ऐसी चीज है। जो प्राणियों को निकल जाता है और सृष्टि का विनाश कर देता है।यह प्राणियों के सो जाने पर भी उनके मौजूद रहता है। चाणक्य जी कहते हैं कि यह इतना शक्तिशाली है कि कोई भी इसका सामने नहीं कर सकता है।मतलब कि संसार में एक चीज है जो सबसे ज्यादा ताकतवर है और वह चीज अकाल यानी समय इसके आगे हर एक चीज छोटी है। क्योंकि इसे हराना नामुमकिन है और हर कोई इसके सामने नतमस्तक हो जाता है।
दरअसल, इस श्लोक के जरिए चाणक्य जी कहते हैं कि समय के आगे किसी प्राणी की भी नहीं चलती है। जब किसी का कॉल आता है तो उसे कोई भी व्यक्ति या फिर कोई भी चीज उसे बचा नहीं सकती। इसका मतलब यह हुआ कि जब भी किसी का समय आता है। तो उसके सामने हर चीज बेकार हो जाती है समय एक ऐसी चीज है। जो कभी किसी के लिए नहीं रुकता है फिर चाहे हालात जैसी भी क्यों ना हो यह इंसानों को निकल जाता है।
आगे चाणक्य जी कहते हैं कि सृष्टि की भी काल के आगे नहीं चलती फिरती का भी समय आ गया है। तो वह भी क्षण भर में विनाश हो जाएगा ठीक इसी प्रकार समय कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ता है। अगर कोई इंसान सो भी रहा है तो उसका काल उसके साथ रहता है। इसलिए चाणक्य जी का कहना यह है कि काल के आगे किसी की भी नहीं चलती है फिर चाहे वह कितना भी शक्तिशाली ही क्यों ना हो।

Related posts

अडानी फिर हुए मालामाल, 7 दिन से अपर सर्किट में है यह शेयर

Live Bharat Times

आखिर क्यों की सलमान खान ने ममता बनर्जी से मुलाकात जानिए

Live Bharat Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन, दर्शन करने वाले 5 प्रधानमंत्री होगे।

Live Bharat Times