Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

‘चुनाव आते ही सेना पर हमला करवाती है बीजेपी, अब किसी भी देश पर होगा हमला’

बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोई न कोई मंत्री विवादित बयान देते रहते है और सरकार की मुश्किल बढ़ाते रहते है। सरकार को अपने कई मंत्रियों के विवादित बयानों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब एक बार फिर नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने विवादित बयान दिया है। इसको लेकर बीजेपी में गुस्सा फूट पड़ा है। सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब भी चुनाव होता है बीजेपी सेना पर हमला करवाती है। लेकिन इस बार वह किसी देश पर हमला करवा सकता है।’

मीडिया से बातचीत में सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी ने सेना पर कब हमला करवाया और आगे कौन से देश पर हमला करवाएगी तो उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया।

अब भाजपा ने सुरेंद्र यादव के इस बयान के जवाब में प्रहार किया है। भाजपा के निखिल आनंद ने कहा कि राजद के पास कोई न कोई ही तीर मौजूद होता है, जो समय-समय पर बिहार को पूरी दुनिया में अपमानित करवाता रहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरेंद्र यादव के इस बयान पर हंसी आती है कि बीजेपी चुनाव से पहले किसी भी देश पर हमला करवाएगी।

बता दें कि गया के बेलागंज से आठ बार विधायक रह चुके सुरेंद्र यादव लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। वर्ष 1998 में, जब वे सांसद थे, तब उन्होंने तत्कालीन उप प्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथों से महिला आरक्षण विधेयक को छीनकर फाड़ दिया था। सुरेंद्र यादव दबंग छवि के विधायक हैं। वे जनता दल से दो बार और राजद से पांच बार विधायक रह चुके हैं।

Related posts

मऊ :आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिन्दा जले

Admin

सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के कहे अपशब्द, बोले- राम का नाम लेने वाले निशाचर होते हैं

Live Bharat Times

जय प्रकाश चौकसे का निधन: फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, पिछले लेख में लिखा था- यह विदाई है, अलविदा नहीं

Live Bharat Times