Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

न्यूज़ीलैंड के साथ पहला टी20 आज, प्लेइंग 11 को लेकर मशक्कत जारी

भारतीय टीम आज से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम वन डे सीरीज में न्यूज़ीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ़ कर चुकी है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आज का यह पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। टीम की कमान युवा हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी जिनके नेतृत्व में टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वहीँ न्यूज़ीलैंड की टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर करेंगे।

टी20 मुकाबले में दोनों टीम अब तक कुल 22 बार एक दूसरे के साथ भिड़ चुकी है। जिनमे भारत को 10 मैचों में जीत मिली है वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल करी है। तीन मैच टाई रहे हैं। वहीं भारत में दोनों टीम अभी तक आठ मुकाबलों में एक दूसरे के सामने आ चुकी है जिनमे से पांच बार टीम इंडिया तो  तीन बार न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज करी है। दूसरी तरफ आज रांची में दोनों टीम इससे पहले एक बार आमने सामने आयी थी, इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करी थी।

बात अगर हार्दिक पंड्या की कप्तानी की करी जाए तो अभी तक उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बढ़िया रहा है। हार्दिक ने अभी तक कुल आठ मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करी है जिसमे से 6 मैचों में भारत ने जीत दर्ज करी है एक मैच टाई रहा वहीँ एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। कुल मिलकर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है। जबकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत चुकी है।

भारतीय टीम में शुभमन के साथ ईशान किशन सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतरेंगे ।तीसरे नंबर राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। वहीँ टी20 के नंबर वन बैटर सूर्यकुमार यादव का चौथे नंबर पर और पांचवें नंबर पर हार्दिक खेलना तय है। स्पिन विभाग को लेकर टीम मैनेजमेंट को जरूर माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्योंकि जहाँ कुलदीप यादव इस वक़्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं चहल विकेट टेकिंग बॉलर हैं । वैसे कुलदीप फॉर्म की वजह से चहल पर उन्हें दिया जा सकता है ।

Related posts

सुसाइड के लिए उकसाने मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी न्यायिक हिरासत में

Admin

लोगों की दुआओं का हुआ असर, आज वेंटिलेटर से हटाए जा सकते हैं राजू श्रीवास्तव

Live Bharat Times

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को राज्य में ड्रग्स की जड़ें जड़ से उखाड़ फेंकने के सख्त निर्देश जारी किए

Live Bharat Times

Leave a Comment