Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वाराणसी : पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल आज वाराणसी पहुंचे

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल आज शनिवार को वाराणसी पहुंचे। सुखबीर सिंह बादल यहाँ वाराणसी में संत रविदास की जयंती पर वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए आए हैं। संत रविदास मंदिर में मत्था टेकने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी आने वाले लोग काफी भाग्यशाली होते हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश में सारे धर्मों के लोग रहते हैं। सबका सत्कार किया जाए। सारे धर्मों को एक बनाकर लाया जाए, तभी देश आगे बढ़ेगा।। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने वालों से खतरा है। धर्मों में लड़ाने वाले कभी नहीं चाहेंगे कि देश तरक्की करे।

सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि बनारस की धरती बड़ी पवित्र  है। यह गुरुओं की नगरी है। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। संत रविदास की जयंती पर हजारों की संख्या में यहां आईं हैं। हर कोई अपना तीर्थ पूरा करने आया है। वहीं उन्होंने संत रविदास नाम पर बन रहे कॉरिडोर पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि यह अच्छी बात है।इससे पूर्व उन्होंने संत रविदास की चरणों में शीश नवाया और संत निरंजन दास के आशीर्वाद लिए। संत निरंजन दास शुक्रवार शाम को ही वाराणसी पहुंचे चुके हैं। अपनी वाराणसी यात्रा को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं गुरु रविदास जी की जन्मस्थली पर मत्था टेका। कृपा रही कि संत निरंजन दास का भी आशीर्वाद मिला।

Related posts

BSSC Exam Cancelled : BSSC का पर्चा लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द

Admin

गाजियाबाद… 243 किलो गांजा समेत 3 तस्कर गिरफ्तार: एनसीआर में डिमांड सप्लाई पर

Live Bharat Times

त्रिपुरा चुनाव: ममता बनर्जी ने किया मेगा रोड शो; राजनाथ, योगी करेंगे रैलियां

Admin

Leave a Comment