

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद रवि किशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें एक सच्चा योगी और संत बताया है । गौरतलब है की सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार दोपहर को गोरखपुर के पिपरी, भटहट में मौजूद प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया है । इस मौके पर वहां मौजूद सांसद रवि किशन ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री सच्चे योगी और संत हैं। वह सूक्ष्म दृष्टि से हर बिंदु पर नजर रखते हैं। इस आयुष विश्वविद्यालय के जरिये वह आयुर्वेद, योग, युनानी और होम्योपैथी जैसी चिकित्सा पद्धतियों को जनहित में आगे बढ़ा रहे हैं। इस विश्वविद्यालय से पढ़कर हमारे युवा पूरी दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। अपनी बात को ज़ारी रखते हुए उन्होंने कहा की अभी हाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में 34 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस निवेश में गोरखपुर, पूर्वांचल में नंबर वन है।
