Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लखनऊ : यूपी में अप्रैल में हो सकते हैं निकाय चुनाव, भाजपा ने शुरू करी तैयारी

उत्तर प्रदेश प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मानना है की चुनाव आने वाले अप्रैल महीने में हो सकते हैं। इसको देखते हुए पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह द्वारा प्रत्येक बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्रों तक में निकाय चुनाव की तैयारी का एजेंडा 98 संगठनात्मक जिलाध्यक्ष ,जिला प्रभारियों और प्रदेश पदाधिकारियों सौपा गया है। इस एजेंडे के अनुसार फरवरी और मार्च महीने में प्रदेश के हर एक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कराया जाएगा। इसके साथ ही साथ पार्टी की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसका उद्देशय प्रत्येक बूथ में सफाई की समस्या का समाधान करना होगा। इस अभियान में सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके अलावा जनता को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए पार्टी द्वारा वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इन सबके अलावा पार्टी द्वार अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों के जरिये भी जनता के बीच पहुंचने की कोशिश करी जाएगी और जनता को मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और पिछले पांच वर्षों में निकायों में हुए कार्य को बताएगी।

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को इस बात का भी इशारा कर दिया गया है की ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश के कई निकायों में बीते दिसंबर को जो आरक्षण घोषित किया गया था वो बदला भी जा सकता है। नए आरक्षण के हिसाब से ही प्रत्याशी चयन से लेकर सामाजिक समीकरण साधने की तैयारी शुरू की जाएगी।

Related posts

दिल्ली – राहुल की प्रेस कांफ्रेस पर बीजेपी का जोरदार हमला

Live Bharat Times

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करी अमित शाह से मुलाक़ात, क्या उनकी पार्टी का भाजपा में विलय हो रहा है

Live Bharat Times

भाभा परमाणु अनुसंधान ने Nurse, Scientific Assistants , Sub Officer 36 पदों के लिए भर्ती, जानिए जानकारी सम्पूर्ण एक बार में।

Live Bharat Times

Leave a Comment