Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फरीदाबाद: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल पर काम करेगा झारखंड का टूल रूम

फरीदाबाद, 22 फरवरी। झारखंड सरकार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल और अनुभवों पर अपने टूल रूम को आगे बढ़ाएगी। झारखंड अपने तकनीकी शिक्षा कार्यक्रमों को और अधिक समृद्ध बनाने की तैयारी में है। इस कड़ी में झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्रिंसिपल एमके गुप्ता ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के दुधौला परिसर का भ्रमण किया और यहां स्थापित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक लैब देखे। उनके साथ संस्थान के अधिकारी संजीव कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने झारखंड के अधिकारियों का विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर स्वागत किया और उनको विश्वविद्यालय में चल रहे तकनीकी कार्यक्रमों से अवगत करवाया। प्रोफेसर राठौड़ ने झारखंड के अधिकारियों को सीएनसी लैब दिखाई। साथ ही तमाम अत्याधुनिक मशीनें भी दिखाई, जिनके माध्यम से तकनीकी शिक्षा को और अधिक प्रभावी तथा नवाचारी बनाया जा सकता है। प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का उद्देश्य देश में कौशल के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित करना है। इसलिए देश के किसी भी राज्य के शैक्षणिक संस्थान विश्वविद्यालय के प्रारूप का अध्ययन कर आगे बढ़ सकते हैं। प्रोफेसर राठौड़ ने कहा कि झारखंड के उद्योग विभाग का यह टूल रूम स्थापित करना अच्छी पहल है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय हर तरह के तकनीकी परामर्श के लिए हमेशा तैयार है।
झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्रिंसिपल एमके गुप्ता श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक विश्व स्तरीय लैब देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक आदर्श मॉडल पर काम कर रहा है, जिसकी देश को बहुत ज्यादा आवश्यकता है। तकनीकी परामर्श और सहयोग के लिए उन्होंने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ का आभार जताया।

Related posts

योगी 2.0 में अब जानवरों के लिए भी एंबुलेंस : दूसरे कार्यकाल में भी दिखा सीएम का पशु प्रेम, गोरखपुर संभाग को 15, प्रदेश में चलेंगी 520 एंबुलेंस, 10000 से ज्यादा को रोजगार

Live Bharat Times

जन्म दिवस पर महाठग सुकेश को जैकलीन की आई याद, जेल से लिखा प्रेम पत्र

Live Bharat Times

TSPSC ने Group-II Service पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें डिटेल्स।

Live Bharat Times

Leave a Comment