Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

लखनऊ : विधानसभा अध्यक्ष के भोज पर अखिलेश और योगी ने किया एक दूसरे का अभिवादन

बीत शनिवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक दूसरे के सामने बेहद ही कड़े अंदाज में पेश आने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना  द्वारा उनके सरकारी आवास में रखे गए भोज में एक दूसरे से बहुत ही हलके फुल्के और खुशनुमा माहौल में मिले। दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन करते हुए एक दूसरे का हाल चाल भी पूछा।

गौरतलब है की विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को मोटे अनाज का भोज दिया। भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित सरकार के मंत्री और विधायकगण सभी शामिल हुए। जिस वक़्त मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भोज कर वापस लौट रहे थे। ठीक उसी समय नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा के महासचिव शिवपाल यादव, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, लालजी वर्मा और राजेंद्र चौधरी भी विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर भोज के लिए पहुंचे। आमना सामना होते ही मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने एक दूसरे का अभिवादन किया, दोनों ही नेताओं के बीच हंसी मजाक के साथ खुशनुमा माहौल में बातचीत भी हुई। दोनों नेताओं के बीच हंसी मजाक होता देख वहां मौजूद दोनों ही पक्षों के लोगो के चेहरे पर भी मुस्कान आ गयी।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए भोज में करीब दो सौ के आस पास विधायक और एमएलसी शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का नहीं पहुंचना भोज के दौरान चर्चा का विषय बना रहा। गौरतलब है कि केशव सदन में भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है कि केशव अस्वस्थ होने के कारण भोज में शामिल नहीं हुए। उन्होंने फोन पर इसकी सूचना दे दी थी।

Related posts

ताजमहल देखने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़: सेल्फी के लिए उमड़ा पर्यटकों का सिंपल अंदाज, इतिहास जानने में दिखाई दिलचस्पी

Live Bharat Times

जानिए भारत के VIP पेड़ के बारेंमे जिसकी 24 घंटे पुलिस करती है सुरक्षा, मेडिकल चेकअप होता है, पत्ता टूटने पर प्रशासन में मच जाती है हलचल

Live Bharat Times

स्मृति मंधाना की अफलातुन पारी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया

Live Bharat Times

Leave a Comment