Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

कच्चे दूध के इस्तेमाल से ला सकते हैं त्वचा में एक नयी रौनक

 

किसी भी इंसान की त्वचा के लिए कच्चा दूध बहुत ही उपयोगी होता है। दरअसल कच्चे दूध में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ही  फायदेमंद साबित होते हैं। अगर उनका सही तरीके से  इस्तेमाल किया जाए तो वो त्वचा को एक नयी रौनक प्रदान करते हैं। ऐसे में उन अलग अलग तरीको के बारे में पता होना आवश्यक है जिससे हम त्वचा पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर बेहतर नतीजे प्राप्त कर सकते हैं।

  1. अपनी त्वचा पर कच्चे दूध का इस्तेमाल एक टोनर के रूप में कर सकते हैं। ऐसे में रात को सोते वक्त अपनी त्वचा पर कच्चे दूध को लगाएं। ऐसा करने से न केवल त्वचा पर कसाव आ सकता है बल्कि त्वचा का ढीलापन भी दूर हो सकता है।
  2. कच्चे दूध के इस्तमाल से अपनी त्वचा पर मसाज भी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कच्चे दूध में कॉटन को भिगोएं और अपने चेहरे पर लगाएं। अब उसके बाद हल्के हाथों से चेहर पर मसाज करें। ऐसा करने से न केवल त्वचा का ब्लड सरकुलेशन बढ़िया होगा बल्कि रंग में भी निखार आ सकता है।
  3. कच्चे दूध के साथ कुछ और चीजों के इस्तेमाल से भी त्वचा को बढ़िया बनाया जा सकता है ऐसे में कच्चे दूध के साथ-साथ बेसन और शहद को भी एक कटोरी में ले ले । अब 20 मिनट तक इस मिश्रण अपने चेहरे में लगाए रखे। अब साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा की गंदगी दूर हो सकती है।
  4. कच्चे दूध में यदि केवल बेसन को मिलाया जाए तो ऐसे में अब मिश्रण को 20 से 15 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं और उसके बाद अपनी त्वचा को धो लें।

Related posts

चुनावी रंजिश में दो पक्ष में विवाद, घर में घुसकर की लाठी-डंडों से की मारपीट,

Admin

मध्यप्रदेश: रीवा में ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकराया, पायलट की मौत

Admin

गुजरात एटीएस ने बदांयू से युवक को उठाया, प्रधानमंत्री को मेल से मिली जान से मारने की धमकी

Live Bharat Times

Leave a Comment