Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

जाह्नवी कपूर जन्मदिन:करवा चुकी हैं ब्यूटी सर्जरी, महेश बाबू संग फिल्म को किया था ना

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही है। बीते दिनों की सुपरस्टार श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर के घर मुंबई में 6 मार्च 1997 को इनका जन्म हुआ था। इन्होने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से वर्ष 2018 में करी थी। आज की तारिख में जान्हवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी हैं और लगातार अपने फ़िल्मी करियर को सजाने संवारने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया पर भी जाह्नवी की अच्छी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

जाह्नवी ने मुंबई के धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शुरूआती पढ़ाई करी थी। इसके बाद इन्होने लॉस एंजेलिस में ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड’ से थिएटर एक्टिंग का कोर्स किया और फिर जाह्नवी ने फिल्म संस्थान से भी एक्टिंग का कोर्स किया है। फिर साल  2018 में आई फिल्म धड़क के जरिये जाह्नवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया था कि जब मैंने मां को बताया था कि ‘मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं तो हमारी कई बातें हुईं,वह काफी असमंजस में थीं मगर वह यह बात जानती थीं कि मुझे एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है। जब मैं छोटी थी तो मां हमेशा चाहती थीं कि मैं डॉक्टर बनूं लेकिन मैं मॉम को सॉरी बोलना चाहती हूं लेकिन मेरे पास डॉक्टर बनने के लिए उतनी समझदारी नहीं थी। मां मेरे एक्ट्रेस बनने की बात को लेकर टेंशन में रहती थीं, लेकिन पापा ने मुझे इसके लिए प्रिपेयर किया और पापा ने बहुत सपोर्ट किया और पापा के बार-बार कहने के बाद ही मां मानी थीं।’

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता है की जाह्नवी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी, लोगों को जाह्नवी मेें श्रीदेवी की झलक दिखाई देती है।बहुत ही कम लोगो को इस बात की जानकारी है की जाह्नवी को सबसे पहले साऊथ के स्टार महेश बाबू संग एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन जाह्नवी ने उस फिल्म के लिए मना कर दिया था इसकी वजह उनकी और महेश बाबू की उम्र के अंतर को माना गया था।

Related posts

उलटे चलने की आदत विकसित करें,शरीर और दिमाग के बीच हर दिन संतुलन बना रहेगा 20-30 मिनट चलने का समय दें

Admin

KGF 2 के बाद संजू बाबा को मिला साउथ का एक और बड़ा प्रोजेक्ट

Admin

दिल्ली: वित्त मंत्रालय का कर्मचारी ‘वर्गीकृत सूचना लीक करने’ के आरोप में गिरफ्तार

Admin

Leave a Comment