Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बीकानेर – नकली नोटों के साथ पुलिस ने धरा एक युवक

बीकानेर –  बीकानेर पुलिस की महीने भर की मेहनत अब रंग लाई है जहाँ पुलिस ने नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी है l। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लूणकरनसर CO नोपाराम भाखर को सूचना मिली कि लूणकरनसर में बड़े पैमाने पर नकली नोटों का कारोबार हो रहा है। इस पर सीओ भाखर ने अपने सुरक्षा गार्ड इन्द्रचंद सिल्लू को सक्रिय किया। मुखबिरों को अलर्ट किया। जिसके बाद पुलिस ने लूणकरनसर के वार्ड नंबर 34 निवासी साहिल पुत्र लियाकत अली को दबोचा। उसके पास से 20 लाख आठ हजार रुपए नकली नोट की शक्ल में बरामद किए। जानकारी के अनुसार  आरोपी साहिल पर पुलिस पखवाड़े भर से निगरानी रख रही थी। मंगलवार सुबह आरोपी साहिल को लूणकरनसर तहसील के आसपास के गांवों के पांच युवकों ने नोटों की सप्लाई की। पुलिस ने उस से बीस लाख के नकली नोट जब्त किये l

Related posts

डिज्नी एक बार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करेगा, जानिए क्यों

Live Bharat Times

महाराष्ट्र: 4 किलो सोने की शर्ट पहनने वाला 22 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

Admin

भाजपा ने मणिपुर को आतंकवाद, बंद से मुक्त कराया: अमित शाह

Admin