Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली: भोपाल-दिल्ली का सफर होगा आसान, वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी यें सुविधाएं, जानें खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी इस ट्रेन में यात्रा करना लोगों के लिए एक सुखद अनुभव तो होगा ही साथी ही यात्री खुद को गौरवान्वित भी अनुभव करेंगे।

तीन अप्रैल से होगा नियमित संचालन

बता दें कि तीन अप्रैल से इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा। परंतु, ट्रेन की बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। शनिवार के दिन यह वंदे भारत ट्रेन भोपाल से चलकर रात 8 बजे आगरा छावनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस अवसर पर छावनी स्टेशन पर कार्यक्रम भी होगा। इसके लिए छावनी स्टेशन को सजाया भी गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

वंदे भारत 1.50 घंटे में आगरा से दिल्ली पहुंचेगी 

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन (शनिवार को छोड़ कर) दोपहर 11.40 बजे छावनी स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगी। वंदे भारत 1.50 घंटे में आगरा से दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से वापसी में शाम 4.45 बजे आगरा पहुंचेगी। दिल्ली आगरा रेल खंड पर गतिमान, भोपाल शताब्दी, विलासपुर सहित दर्जनभर के करीब राजधानी सहित अन्य ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

ये है ट्रेन की खासियत

> चेयरकार 180 डिग्री तक घूमती है, ट्रेन में है एग्जिक्यूटिव श्रेणी की सीटें
> प्रत्येक कोच में लगे है सीसीटीवी कैमरे
> अगर कोई भी यात्री सफर के दौरान पान-मसाला, गुटखा खाकर थूकता है तो सख्त कार्रवाई
> कोच में चाकलेट का रैपर या अन्य कोई भी वस्तु को फेंकना पड़ सकता है महंगा
> ट्रेन के दरवाजे लोको पायलट द्वारा ही खोला और बंद किया जाएगा।
> शनिवार के सिवाय यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
> वंदे भारत की गति 160 किमी प्रति घंटा है।

Related posts

‘सिर्फ पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश के 135 करोड़ नागरिकों…’: गुजरात विधानसभा में BBC के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

Live Bharat Times

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगा सबसे बड़ा निवेश

Admin

बिग बॉस 16: शेखर सुमन ने सभी प्रतियोगियों को उनके प्रदर्शन में “नकली” कहा।

Live Bharat Times

Leave a Comment