Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

मखाने को खाने में रखें सावधानी हो सकती है पेट में समस्या

मखाने में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। साथ ही इसमें सोडियम कम होता है और ये मैंगनीज, पोटेशियम, मैग्नीशियम, थियामिन, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे तमाम गुणों से भरपूर है। लेकिन, मखाना खाने के कितने भी फायदे क्यों न हो कुछ लोगों के लिए इसे खाना नुकसानदेह हो सकता है। जी हां, इन लोगों के लिए मखाना का फाइबर नुकसानदेह है जिसे पचाना थोड़ा मुश्किल होता है और ये कई बीमारियों का कारण बन सकता है और इन्हें मखाना खाने के नुकसानों को उठाना पड़ सकता है। कैसे, जानते

अगर आपका पेट कमजोर हैं तो आपको मखाना खाने से बचना चाहिए। दरअसल, ये मखाना पेट के लिए भारी है और इसे पचाना आसान नहीं होता है। इसके फाइबर को पचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी की जरुरत होती है और जब आप इसे खाते हैं तो ये पेट का पानी सोखने लगता है। ऐसे में ज्यादा मात्रा में इसका सेवन कब्ज की समस्या का कारण बन सकता है। इसके अलावा पेट दर्द और ब्लोटिंग आदि भी हो सकती है। इसलिए, कमजोर पाचन तंत्र वाले मखाना खाने से बचें। किडनी स्टोन की दिक्कत में मखाना खाना, कई समस्याओं का कारण बन सकता है। दरअसल, किडनी स्टोन की दिक्कत शरीर में कैल्शियम की अधिकता होने की वजह से होती है और और ऐसे में कैल्शियम से भरपूर मखाने का सेवन, इस समस्या को और तेजी से बढ़ा सकता है।

Related posts

महेश बाबू का थिएटर है अल्लू अर्जुन का रेस्टोरेंट फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस से भी पैसा कमाते हैं साउथ के ये कलाकार

Admin

दिल्ली: आप पार्षद ने दिल्ली भाजपा नेताओं को कानूनी नोटिस जारी किया

Live Bharat Times

IRCTC Destination Alert: ट्रेन में बैठने से पहले 139 पर भेजें यह SMS, रात में स्टेशन पर उतरने में नहीं होगी टेंशन

Live Bharat Times