Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

जेल से पति का फोन आने के बाद राखी सावंत बोली मेरी जान को है खतरा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली राखी सावंत अक्सर अपने बयानों  या फिर किसी अन्य वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर उनका नाम चर्चा में आ गया है सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे वह अपने पति  आदिल खान के बारे में बात कर रही हैं। गौरतलब है की राखी ने अपनी पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी वजह से वह इस समय जेल में और आदिल जेल से कब वापस आएँगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जहाँ शुरुआत में राखी आदिल के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में बनी हुई थी वहीँ उसके बाद वह अपने पति के साथ खराब रिश्तो को लेकर चर्चा में रही। वहीँ अब राखी का कहना है की आदिल ने जेल से उन्हें फ़ोन किया और कहा की वो उनकी ज़िन्दगी में वापस आना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राखी को यह कहते सुना जा रहा है की ‘आदिल का फोन आया था आज, फोन जेल से आया था। मैंने कहा फटाफट बाहर आओ ओर डिवॉर्स दो मुझे,तो उसने कहा कि मुझे माफ करदो मैं तुम्हें डिवॉर्स नहीं दूंगा। मैंने कहा कि आपने मेरी जिंदगी खराब कर दी है। मैंने कहा कि आपका भरोसा नहीं। अब दोबारा भरोसा नहीं कर सकती। मैं थोड़ा डर गई।’

वायरल वीडियो में राखी आगे कहती हैं की ‘बात माफी मांगने से नहीं होती, जज होंगे ना तो मैं उनसे भी कहूंगी कि उनकी बहन है तो उनके बारे में भी सोचके देखें। अगर इस बार मैंने उसे माफ किया तो मेरी जान को खतरा है। मेरी एक ही जान है मैं खुद की अपनी जान हूं।’ गौरतलब है की राखी ने आदिल पर उनके साथ मारपीट करने और कई लड़कियों के साथ सम्बन्ध रखने का आरोप लगाया था।

Related posts

श्रीराम राघवन की फिल्म ‘Merry Chrishtmas’ में काम करेंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ, अगले साल इस दिन होगी रिलीज़

Live Bharat Times

कन्नौज : मुग़ल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश का फिकरा “कहीं हमारा आपका नाम भी ना बदल दे”

Admin

दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, देर रात आया था फोन

Admin

Leave a Comment