Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली: शास्त्रीनगर के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल पर लगी भयंकर आग, दमकल की 8 गाडियां पहुंची, आग पर पाया काबू

दिल्ली के शास्त्रीनगर इलाके में आए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की 5वीं मंजिल पर कथित तौर पर आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग 8 गाडियां मौके पर पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग ने त्वरित कार्यवाही कर आग पर काबू पाया लिया है। बताया जा रहा है कि, आग अस्पताल की 5वीं मंजिल पर स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में लगी थी। दमकल विभाग द्वारा एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, आग फर्नीचर और एसी में लगी। बैठक कक्ष में फाल्स सीलिंग और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। बता दें कि, बीती रात को करीब 12.15 बजे अस्पताल की 5वीं मंजिल पर आग लग गई थी। अस्पताल के कांफ्रेंस रूम में आग लगी थी। आग लगने से कमरे से धुआं निकलने पर मरीजों में दहशत फैल गई। इसके बाद अस्पताल की बिजली भी बंद कर दी गई थी। साथ ही कई मरीजों को अन्य जगहों पर भी शिफ्ट किया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि, आग दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में आए जग प्रवेश अस्पताल में लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाडिय़ों को रवाना किया गया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related posts

भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनेंगे या नहीं,फाइनल वोटिंग आज होगी खत्म, 5 सितंबर को आएंगे नतीजे

Live Bharat Times

वाराणसी में बुलडोजर टैटू का क्रेज: बीजेपी समर्थकों ने हाथ में लिखा ‘बुलडोजर बाबा’, युवाओं में था जबरदस्त क्रेज

Live Bharat Times

अंकिता भंडारी हत्याकांड – आरोपी का रिसोर्ट बुलडोजर से तोडा गया

Live Bharat Times

Leave a Comment