
एलोवेरा जेल ऐसा है जिसको कई तरीके से इस्तेमाल में लाया जाता है जैसे फेस मास्क जूस हेयर मास्क जिस तरीके से आप इसको इस्तेमाल में लाएं। यह आपकी सुंदरता को निखारने का ही काम करेंगे ऐसे में गर्मी के मौसम में आपको हम घर से बाहर निकलने से पहले एलोवेरा जेल लगा लेने से क्या लाभ मिलेगा उसके बारे में बताने वाले हैं ताकि आप तो महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लगाने से बजाएं।गर्मी के मौसम में आप जब भी बाहर निकले तो चेहरे पर इसको लगाकर निकले इससे आपका चेहरा संगवान से बच जाएगा साथी जैसे चेहरे पर नहीं पड़ेंगे साथ ही यह स्क्रीन को ठंडा रखता है जिससे चेहरे पर पिंपल्स नहीं निकलते हैं।
गर्मी के मौसम में एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पर निखार आता है साथी स्किन टाइट होती है इससे कॉलेजन का उत्पादन बढ़ता है जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है इसको लगाने से कील मुंहासे और दाग धब्बे से निजात मिल जाएगा।
एलोवेरा के हाइड्रस गुण चेहरे पर नमी बनाए रखने का काम करते हैं इससे आपकी कोई चमक वापस मिल जाती है इससे एंटी एजिंग उन चेहरे को झुर्रियां और फाइनलाइन से बचाने का काम करता है तो इस लिहाज से एलोवेरा जेल बहुत लाभकारी है स्किन के लिए।
जब आपको अंत में इसके पोषक तत्वों के बारे में बता देते हैं एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फोलिक एसिड, कॉलिंग b1, B2, B3 और 20 सीट पाया जाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन B12 भी होता है और करीब 20 प्रकार के मंडल दिन में कैल्शियम मैग्नीशियम जिंक क्रोमियम सेलेनियम सोडियम आयरन पोटेशियम कॉपर और नंदिनी शामिल है।
