Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

चकड़ा एक्सप्रेस से कमबैक कर रहीं अनुष्का शर्मा हुईं ट्रोल, यूज़र्स बोले- फिल्म में झूलन को लेना बेहतर होगा

फिल्म में अनुष्का शर्मा ने मशहूर महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया था। हालांकि सोशियल मीडिया ने अनुष्का शर्मा को उनके लुक को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के एक सीन के दौरान क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे ब्रेक के बाद गोल्डन स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अनुष्का शर्मा और नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म में फेमस फीमेल क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है। हालांकि सोशियल मीडिया यूज़र्स ने अनुष्का शर्मा को उनके लुक को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूज़र्स ने तो यहां तक ​​कह दिया कि कास्टिंग डायरेक्टर को माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल, फिल्म का टीज़र देखने के बाद ट्विटर यूज़र्स का मानना ​​है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी भी एंगल से झूलन गोस्वामी जैसी नहीं लगती हैं। न तो उनका कद झूलन जैसा है और न ही उनका लुक झूलन से मैच कर रहा है। इसके अलावा लोगों ने अनुष्का को बंगाली लहजे से ठीक से मैच न करने पर ट्रोल भी किया है। हैशटैग #अनुष्का शर्मा, झूलनगोस्वामी और #चकदा एक्सप्रेस ट्विटर पर टिप्पणियों से भर गए हैं। उससे पहले आइए देखते हैं फिल्म का टीज़र ।

नेटफ्लिक्सइंडिया के टीज़र पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूज़र्स ने लिखा, ‘इस ट्रेलर में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे ऐसा लगे कि मैं झूलन की बायोपिक देख रहा हूं। अनुष्का का बंगाली लहजा भी समझ में नहीं आया। फिर भी इस फिल्म के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ वहीं एक अन्य यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर फिल्म में झूलन गोस्वामी को ही लिया जाता, तो वह अनुष्का से बेहतर अभिनय करतीं.’ एक अन्य यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा। जी हां, अनुष्का… कहीं से झूलन जैसी नहीं दिख रही हैं, ‘न तो उनकी तरह हाइट है, न ही उनका रंग उनके जैसा है।’ आइए एक नज़र डालते हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाओं पर।

 

 

 

 

आपको बता दें कि अनुष्का की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस की यह पहली फिल्म है। लेकिन लोगों ने उनकी तारीफ करने के बजाय उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Related posts

स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज

Live Bharat Times

बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टैन, लाखों रुपए के साथ जीती कार-ट्रॉफी

Admin

द कपिल शर्मा शो : ‘भोजपुरी का बाहुबली’, कपिल शर्मा के शो में कही ऐसी बात कि रवि किशन की हंसी नहीं थी काबूमे , देखें वीडियो

Live Bharat Times

Leave a Comment