
आप जल्द ही बिना कार्ड के बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। बिना कार्ड के किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए आरबीआई ने नए नियम जारी किए हैं। यह सुविधा देश के सभी बैंक और एटीएम मशीनों में उपलब्ध होगी।
रिजर्व बैंक ने 19 मई को एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को यह सुविधा जल्द शुरू करने को कहा है। एक सर्कुलर में, आरबीआई ने सभी बैंकों, एटीएम नेटवर्क और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (डब्ल्यूएलएओ) को अपने एटीएम पर इंट्रोप्रैक्टेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। यूपीआई के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
यह प्रणाली क्या है?
एटीएम से पैसे निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा पूरे देश में 24×7 उपलब्ध होगी। इस प्रणाली के माध्यम से मोबाइल पिन जनरेट करना होता है। कैशलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा UPI के जरिए ट्रांजेक्शन को पूरा करेगी। यह सुविधा केवल स्वयं से निकासी पर उपलब्ध होगी। अभी सभी बैंकों में यह सुविधा नहीं है। इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट 5 हजार है।
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
- इसमें आपको एटीएम मशीन में जाकर उस पर निकासी का विकल्प चुनना होगा।
- इसके बाद एटीएम की स्क्रीन पर UPI का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एटीएम पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा।
- अपने मोबाइल में उपलब्ध UPI पेमेंट ऐप को खोलें और इसके साथ इन क्यूआर कोड को स्कैन करें।
- फिर वह राशि भरें जो आपको निकालने के लिए चाहिए।
- उसके बाद आपको अपना UPI पिन भरना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका पैसा एटीएम से निकल जाएगा।
