

बड़ी इलायची का प्रयोग औषधीय भी होता हे। कई तरह की तकलीफो से निजाद पाने के लिए बड़ी इलायची का प्रयोग होता हे। आयुर्वेद के अनुसार पित्त शांत करने , भोजन में रूचि लाने , नींद लेन में भी सहायक हे। बड़ी इलायची भोजन को पचाती हे और भूख को भी बढाती हे। आपके लिवर और हार्ट को भी स्वस्थ बनाती हे। पेट की गैस को खत्म करके उल्टिया भी बंद करती हे।
बड़ी इलायची के फायदे :
१)साँस सम्बन्धी बीमारिया दूर करती हे। सर्दी खांसी में भी राहत पहुँचती हे।
२)शरीर में से कई विषैले पदार्थो को दूर करती हे।
३)मुँह से बदबू आये या फिर मुँह के घावों को भरना हो , दोनों में की कारगर हे।
४)सर दर्द के समय बड़ी इलायची के तेल की मालिश से ठीक हो जाता हे।
५)बड़ी इलायची को पीस कर शहद के साथ मिला कर लगाने से मुँह के छालो में आराम मिलता हे और जल्दी ही ठीक हो जाते हे।
