Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

उदयपुर में आयकर विभाग का छापा, उदयपुर में 35 ठिकानों पर सर्चिंग

उदयपुर में आयकर विभाग द्वारा एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने दो रियल इस्टेट कारोबारियों के यहां बुधवार को छापेमारी की है। अल सबह से टीमें सर्च कर रही है। ये ग्रुप एक्मे और अरिहंत ग्रुप है। जो दोनों उदयपुर के सवीना क्षेत्र में जमीनों के कारोबार से जुडे़ है। एक्मे ग्रुप के निर्मल जैन और रमेश जैन मालिक है। अरिहंत ग्रुप के कालूलाल जैन मालिक है।

उदयपुर में 35 और मुम्बई के 2 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। इस ग्रुप से जुडे़ कई पार्टनर घरों पर भी टीमें सुबह पहुंच गई। सभी जगह टीमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही बड़ी प्रॉपटी के दस्तावेज कर रही है। जयपुर इनकम टैक्स की यह टीम बताई गई है।
तीनों ही कारोबारियों के घरों पर उनके ग्रुप के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। टीम लंबी पूछताछ के जरिए हवाला के पैसों से खरीदी गई जमीनों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। यही नहीं टीम आय के बारे में विस्तार से जानकारी ले रही हैं। उदयपुर में इन ग्रुप के पास एक हजार करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी हैं।

Related posts

एमपी के ग्वालियर में अमित शाह बोले- चुनाव आने वाले हैं, गलती मत करना, Pm मोदी पर रखना भरोसा।

Live Bharat Times

हर हाल में आजादी चाहिए थी इसलिए विभाजन स्वीकारा : सलमान खुर्शीद

Live Bharat Times

उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार से शराब कांड में शामिल ग्राम प्रधान बबली देवी को हिरासत में लिया।

Live Bharat Times

Leave a Comment