Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े देश एवं विदेश के उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

देहरादून उत्तराखंड।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2022 में कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े देश एवं विदेश के उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लॉजिस्टिक पॉलिसी शुरू की जा रही है और औद्योगिक संस्थानों को हर प्रकार की सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य में हवाई, रेल एवं स ड़क कनेक्टिविटी का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से समय-समय पर संवाद स्थापित किए गए हैं। औद्योगिक विकास के लिए जो महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, उन्हें औद्योगिक नीति में शामिल किया है। इस कॉन्क्लेव को “एडवांटेज उत्तराखण्ड“ हेतु समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के औद्योगिक विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों के सुझावों को भी शामिल किया है। सरकार का प्रयास राज्य में अधिकाधिक निवेश और पूर्व से स्थापित उद्योगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बागवानी, जैविक खेती, औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, एक फार्मास्युटिकल पार्क और एक अरोमा पार्क स्थापित किया गया है।

Related posts

यूपी बोर्ड के छात्रों का हैरतअंगेज कारनामा: किसी ने कॉपी में प्रश्नपत्र निकाल दिया तो किसी ने रख लिए पैसे, कहा- सर मैं गरीब परिवार से हूं, पास कर दो…

Live Bharat Times

90 के दशक की यह टॉप एक्ट्रेस आज फिल्म इंडस्ट्री से है दूर, शादी के 19 साल बाद भी नहीं है कोई बच्चा, बताई वजह

Live Bharat Times

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में आए 22270 नए केस, 325 लोगों की गई जान, एक्टिव केस में आई भारी गिरावट

Live Bharat Times

Leave a Comment