Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

Hair Tips: धोने के अगले दिन बाल चिपचिपे हो जाते हैं, इसलिए इन हेयरमास्क से बालों को दें नई जान

अक्सर बाल धोने के बाद भी चिपक जाते हैं, इसलिए आज हम आपको चिपचिपे बालों और स्कैल्प से छुटकारा पाने के कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं-

बालों की युक्तियाँ
तैलीय बालों की समस्या अक्सर लोगों को होती है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी खोपड़ी बहुत तैलीय रहती है और इस वजह से उनके बाल चिपचिपे भी हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि अगले ही दिन शैंपू से सिर धोने के बाद बाल चिपचिपे होने लगते हैं। इतना ही नहीं  ऑयली स्कैल्प की समस्या मॉनसून में और भी बढ़ जाती है। दरअसल, बरसात के मौसम में नमी और जल्दी निकलने वाला पसीना बालों को चिपचिपा और तैलीय बना देता है।

कई बार व्यस्त जीवन के कारण हमें रोज़ाना बाल धोने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप चिपचिपे बालों को हर दूसरे दिन शैंपू नहीं कर पाते हैं तो बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। इसके साथ ही बालों में तेल लगाना और अन्य उत्पाद भी कुछ कमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है कि स्कैल्प के तेल से कैसे छुटकारा पाएं?

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको चिपचिपे बालों और स्कैल्प से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको भी फायदा होगा और इसके लिए आपको काफी कुछ मिलेगा। सारा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं मॉनसून में चिपचिपे बालों को ड्राई रखने के घरेलू उपाय-

तैलीय खोपड़ी और बालों के लिए घरेलू उपचार
1- बालों को काला, मजबूत और चमकदार बनाए रखने के लिए आपकी डाइट का सबसे अहम योगदान है। त्वचा विशेषज्ञों के मुताबिक जिस तरह हम अपनी त्वचा का खास ख्याल रखते हैं, उसी तरह बालों को भी देखभाल की ज़रूरत होती है। बाजारों में मिलने वाले उत्पादों की तरह बालों में भी प्राकृतिक चीजों को लगाना चाहिए।

2- अगर आप बालों में नारियल का तेल लगाते हैं तो यह किसी वरदान से कम नहीं है। बालों के लिए नारियल तेल और नींबू का मिश्रण बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल लें और उसमें 4-5 बूंद नींबू और 3-4 बूंद लैवेंडर का तेल मिलाएं। फिर इसे बालों में लगाकर 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।

3- अक्सर लोगों को लगता है कि ऑयली बालों वालों को कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जिस तरह ड्राई स्कैल्प वालों को कंडीशनर की जरूरत होती है, उसी तरह ऑयली बालों वालों को भी कंडीशनर लगाना चाहिए। लेकिन हां कंडीशनर हमेशा हल्का होना चाहिए और आपको इसे बालों पर ही लगाना है न कि स्कैल्प पर।

4- बाल धोने से पहले 1 चम्मच पानी में 10 बूंद पचौली एसेंशियल ऑयल की डालें. फिर इसे उंगली की मदद से अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद बालों को शैंपू से धो लें।

5- बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग करें। इसके लिए 1 मग में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। फिर बालों को धोने के बाद आखिरी में इस मग को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं। इससे बाल भी खुश होंगे और बालों से चिपचिपाहट भी दूर होगी।

Related posts

सर्दियों में निखरी त्वचा पाने के लिए घर पर ही मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करें

Live Bharat Times

बारिश के मौसम में इन स्किन टिप्स को फॉलो करके देखें खिली खिली

Live Bharat Times

बालों से जुड़ी अनेक समस्याओं के लिए इन खास टिप्स को जरूर फॉलो करें

Live Bharat Times

Leave a Comment