Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
मनोरंजन

इंस्टाग्राम से पति का सरनेम हटाने पर आया प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन, उन्होंने ऐसा क्यों किया?

प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले अपने पति निक जोनस का सरनेम इंस्टाग्राम से हटाने को लेकर चर्चा में रही हैं। अब एक्ट्रेस ने आखिरकार ऐसा करने की वज़ह बता ही दी है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी बड़ा नाम कमा रही हैं. हॉलीवुड में 10 साल से काम कर रही प्रियंका ने हाल ही में वहां काम करने का अपना अनुभव साझा किया। इसके अलावा प्रियंका ने जोनस सरनेम को इंस्टाग्राम से हटाने पर भी बात की है।

दरअसल,  रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका से पूछा गया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जोनस सरनेम क्यों हटा दिया क्योंकि इससे उनके और निक के रिश्ते में दरार आने की खबरें आईं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बस यही चाहती थी कि मेरा यूजरनेम मेरे ट्विटर से मैच करे। मैं यह देखकर काफी हैरान हूं कि यह लोगों के लिए इतना बड़ा मुद्दा क्यों बन गया है। यह सोशियल मीडिया  है। तो आप सभी को चिल करें।

इसके बाद प्रियंका से पूछा गया कि अगर आप एक भारतीय अभिनेता के तौर पर अमेरिका में लंबे समय से काम कर रही हैं तो अब तक आपने क्या बदलाव महसूस किए हैं। प्रियंका ने इस सवाल का जवाब दिया, ‘दक्षिण एशियाई कलाकारों के तौर पर हमें हॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिलते। कमर्शियल फिल्मों में अहम किरदार निभाने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए बहुत काम की आवश्यकता होती है। मैं हॉलीवुड में 10 साल से काम कर रही हूं और अब मैं वही कर रही हूं जो मैं लंबे समय से करना चाहती थी ।

प्रियंका ने आगे कहा, ‘दुनिया को बताने के लिए आपको काफी काम करना पड़ता है. उन्हें बताना होगा कि साउथ एशियन एंटरटेनर्स किस लायक हैं। हम दुनिया की आबादी का पांचवां हिस्सा हैं, लेकिन आप अंग्रेजी भाषा के मनोरंजन में वह प्रतिनिधित्व नहीं देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने कंधे पर और जिम्मेदारी ले सक्ती हूं।

सह-कलाकार कियानुस के बारे में भी बात की
आपको बता दें कि प्रियंका फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में प्रियंका को हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ काम करने का मौका मिला था. कियानू के साथ काम करने के बाद भी प्रियंका ने अपना अनुभव बताया.

प्रियंका ने अभिनेता के बारे में कहा, ‘कियानू बहुत अच्छे इंसान हैं। वह सभी के काम को बहुत अच्छे से समझते हैं। वह उन लोगों के बारे में अच्छी तरह जानता है जिनके साथ वह काम करते है और यही बात उन्हें खास बनाती है।

फिल्म में प्रियंका के किरदार के बारे में आपको बता दें कि वह इसमें सती का किरदार निभा रही हैं। प्रियंका के कैरेक्टर के पोस्टर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म आज यानी 22 दिसंबर को रिलीज़ हो गई है.

Related posts

हम दो हमारे दो रिव्यू: राजकुमार और क्रिति को मिली परेश-रत्ना से कड़ी टक्कर, कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म

Live Bharat Times

नसीरुद्दीन शाह इस गंभीर बीमारी ओनोमैटोमेनिया से पीड़ित, जानिए लक्षण

Live Bharat Times

IIFA 2022: फराह खान बोलीं- केके बिल्कुल भी फिल्मी नहीं थे, हम उन्हें IIFA रॉक्स में श्रद्धांजलि देंगे

Live Bharat Times

Leave a Comment