Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार जाएंगे ,

बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने राज्य का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 23-24 सितंबर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत वे पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के कार्यक्रम के अलावा उनकी जनसभाएं भी होंगी।

पिछले महीने भाजपा के साथ जदयू ने अपना गठबंधन तोड़ दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली बिहार यात्रा के लिए चुनी गई जगह से स्पष्ट होता है कि पार्टी की राजनीति सांप्रदायिक तनाव पर टिकी हुई है।

दरअसल, बिहार में जदयू ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है। पार्टी नेता कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सांप्रदायिकता को भुनाने की भाजपा की योजना उसी तरह से नाकाम हो जाएगी, जैसे पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हुई थी।

Related posts

फॉक्सकॉन 70 करोड़ डॉलर की लागत से भारत में नया प्लांट शुरू करेगी

Live Bharat Times

आईएनएस विक्रांत: ‘मेक इन इंडिया’ की समुद्री शक्ति का प्रतीक

Live Bharat Times

Asia Cup 2022 Final: ये चार चीजें होने पर ही खेल सकेगा भारत फाइनल; फाइनल में भारत का टिकट पाकिस्तान के हाथ

Live Bharat Times

Leave a Comment