Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

धोनी की पूर्व प्रेमिका दिखने में थी एक दम हिरोइन, फोटो देख लोगो ने कहा ऐश्वर्या भी फीकी है।

एमएस धोनी उनको किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है, जब मैदान में धोनी उतरते थे तो उनके बल्ले से छक्के और चौके की बौछाड़ होने लगती है। एमएस धोनी की जब फिल्म आई थी तब लोगो को उनकी निजी लाइफ के बारे में पता चला।

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरीज फिल्म में धोनी की पर्सनल लाइफ को भी फरमाया गया है। अब ऐसे में जब साक्षी से उनकी मुलाकात हुई थी।
उससे पहले उनकी प्रियंका झा से मुलाकात हुई थी, फिल्म में इनका किरदार दिशा पाटनी ने निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है की धोनी की पहली गर्लफ्रेंड की डेथ कार एक्सीडेंट में हो जाती है, जब वो अंतरराष्ट्रीय दौरे पर होते है।

फिल्म में साक्षी का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है और सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी का। अब ऐसे में जब धोनी की पहली गर्लफ्रेंड की फोटो वायरल हुई थी लोगो ने कहा की खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्य और आलिया भी पीछे है।

Related posts

हमारे तेज गेंदबाजों ने विदेश में हर दूसरा टेस्ट जीता है: 17 साल पहले टीम में 145+ की रफ्तार से 5 गेंदबाज थे, आज 150+ फेंक रहे हैं

Live Bharat Times

पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया ?: साउथ अफ्रीका से 3 मैच जीतने होंगे, क्लीन स्वीप करने पर ऑस्ट्रेलिया की बराबरी होगी

Live Bharat Times

इशान किशन बने दुनिया के सबसे तेज दोहरे शतक वीर

Admin

Leave a Comment