Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
कैरियर / जॉबब्रेकिंग न्यूज़

चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका:ASI के 49 पद भरे जाएंगे; 27 सितंबर से करें आवेदन; युवतियों के लिए 16 पोस्ट

युवाओं के लिए चंडीगढ़ पुलिस में भती निकली है। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के 49 पद भरे जाने हैं। DIG-कम-चेयरमैन सिलेक्शन बोर्ड, चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। लगभग 12 साल बाद चंडीगढ़ पुलिस में ASI के पद पर भर्ती होने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2009 में विज्ञापन निकला था।

वहीं नए पदों के लिए सैलरी/पे स्केल 5910-20,200 प्लस 3 हजार ग्रेड पे है। 27 सितंबर से लेकर 20 अक्तूबर तक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। जनरल कैटेगरी के लिए एप्लिकेशन फीस 500 रुपए, OBC/EWS के लिए 200 रुपए एवं SC/ST/ESM के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। 27 अक्तूबर 2022 तक फीस भरी जा सकती है।

18 से 25 वर्ष के युवक और युवतियां इन 49 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं सरकारी नियमों के तहत 3 वर्ष की छूट OBC तथा SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी गई है। कुल 49 पदों में से 27 पद युवाओं, 16 युवतियों एवं 6 पद एक्स-सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।

इस चयन प्रक्रिया के तहत होगी भर्ती

मिली जानकारी के मुताबिक, चयन प्रक्रिया में ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा, सब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर मेरिट में आने वाले कैंडिडेट्स को चुना जाएगा। डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की परीक्षा में 50 अंकों का सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, कंप्यूटर, रिजनिंग, गणित के सवाल होंगे।

सब्जेक्टिव पार्ट-1 में लेख (इंग्लिश/पंजाबी/हिंदी) 30 अंकों का होगा। सब्जेक्टिव पार्ट-2 में लैंग्वेज स्किल में इंग्लिश के 20 अंक के सवाल हाेंगे। फिजिकल परीक्षा में पुरुषों के लिए न्यूनतम कद 5 फीट 7 इंच एवं महिलाओं के लिए 5 फीट 2 इंच की न्यूनतम हाइट होनी चाहिए। पुरुषों की छाती 33 इंच होनी चाहिए, जिसमें 1.5 इंच फूलनी चाहिए।

पुरुषों को 1,600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। हाई जंप 4 फीट एवं 14 फीट की लॉन्ग जंप होनी चाहिए। इसी तरह महिलाओं को 500 मीटर की दौड़ 2.30 मिनट में पूरी करनी होगी। उनके लिए 3 फीट की हाई जंप एवं 8 फीट की लॉन्ग जंप रखी गई है। एक्स-सर्विसमैन को 10 मिनट में 1,600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

Related posts

BJP: PM मोदी की डिग्री मांगे जाने के मामले में HC का फैसला, दिल्ली के सीएम पर इतने रुपये का जुर्माना! जानें क्या कहा केजरीवाल ने?

Live Bharat Times

ऋषिकेश : सीएम धामी आज करेंगे शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

Live Bharat Times

दाद और खुजली की समस्या में इस देसी नुस्खे को जरूर अपनाएं

Live Bharat Times

Leave a Comment