Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी कियाजस्टिस संजय कुमार मिश्रा, चीफ जस्टिस के बाद झारखंड हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज होंगे

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा का जन्म 29.12.1961 को हुआ था. पिता का नाम मारकंडेय मिश्रा और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है. अपनी स्कूली शिक्षा इन्होंने टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल में की है. वर्ष 1977 में पृथ्वीराज हाई स्कूल, बोलांगीर से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण की. 1982 में बोलांगीर के राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) पूरा किया. एम. कॉम 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा करने के बाद एलएलबी 1987 में विधि संकाय दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया.

2009 से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का अनुभव

मार्च, 1988 से वकालत के पेशे में शामिल हुए और अपने पिता मरकंडेय मिश्रा के मार्गदर्शन में बोलांगीर जिला न्यायालय में अभ्यास शुरू किया. स्वतंत्र रूप से कई मामलों, सिविल सूट, सिविल अपीलों में केस लड़ा. जिसके बाद जिला न्यायाधीशों की भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 16.2.1999 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुंदरगढ़, ढेंकनाल, विशेष न्यायाधीश (सीबीआई), भुवनेश्वर के रूप में भी काम किया. ओड़िशा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर भी रहे. 7.10.2009 को ओड़िशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए.त्तराखंड से झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर किए गए जस्टिस संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन के बाद दूसरे सबसे वरीय न्यायाधीश होंगे. झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों के मुताबिक जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के लंबे न्यायिक कार्यकाल के अनुभव का फायदा झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा

Related posts

2022 में शादी करेंगे सलमान खान, चाचा ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पठान का बच्चा हमेशा’

Live Bharat Times

भारत ग्रहण करेगा जी 20 की अध्यक्षता 1 वर्ष के लिए रहेगा अहुदा

Admin

रणदीप हुड्डा के जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों पर

Live Bharat Times

Leave a Comment