Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीएम धामी और पूर्व सीएम पोखियाल ने कोटद्वार बेस अस्पताल में पौड़ी के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल जाना।

कोटद्वार उत्तराखंड। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार बेस अस्पताल में पौड़ी के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि घायलों के इलाज के लिये सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने डॉक्टरों से भी घायलों के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में पहुँचे ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आस-पास के ग्रामीण पहुँचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर पौड़ी को निर्देश दिया कि जिन ग्रामीणों ने इस मुश्किल घड़ी में घायलों और मृतकों को बाहर निकालने में मदद की है उनकी सूची बनाकर उनको भी प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चार अक्तूबर को उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख, गम्भीर घायल को ₹ एक एक लाख और सामान्य घायल को ₹पचास-पचास हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Related posts

गौतम अडानी की नई पोजीशन: दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बने अडानी, लिस्ट में एलोन मस्क टॉप पर

Live Bharat Times

Brain Cancer: कैंसर कोशिकाओं से ब्रेन कैंसर का इलाज! मरीजों के जीवन में रोशनी ला रहा नया शोध?

Admin

दिल्ली: प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य ने तिहाड़ जेल में की गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

Leave a Comment