Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बांसवाड़ा से सूरत जा रही बस डंपर से टकराई, बांसवाड़ा के चार लोगों की मौत

बांसवाड़ा से सूरत जा रही लग्जरी बस मंगलवार तड़के 5 बजे वडोदरा में ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण रहा कि दो साल के बच्चे समेत 6 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 घायल हो गए। ओवरटेक के चक्कर में हुए हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर से बस को कटवाकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। वडोदरा के सायाजी हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया।
दरअसल, बांसवाड़ा के सागवाड़ा से रात 9.20 बजे सूरत के लिए रक्षा ट्रेवल्स की प्राइवेट बस चलती है। 17 सवारियों को लेकर बस सोमवार रात को भी रवाना हुई थी। बस आज सुबह वडोदरा के कपूरई चौक के पास पहुंची। इस दौरान बस ड्राइवर किशनलाल ने तेज रफ्तार में गुजर रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन गेहूं से लदे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई।
अचानक तेज टक्कर के बाद बस में सो रही सवारी जाग गई और चीख पुकार मच गई। सवारियां बस में बुरी तरह फंस गई। सड़क पर बस के टुकड़े और गेहूं बिखर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कटर से कटवाकर सवारियों को बाहर निकाला। मगर तब तक 6 सवारियों ने दम तोड़ दिया। वहीं 13 सवारियां घायल हो गई। घायलों को वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया। मरने वाले बांसवाड़ा के रहने वाले है। 2 सवारियों की पहचान नहीं हो पाई है।
मरने वालों में दो साल का बच्चा भी शामिल
संदीप (25) पुत्र कचौरीलाल कलाल, बस ड्राइवर किशनलाल (45), शांतिलाल नाई, सुनीता नाई, 25 साल की एक महिला और 2 साल के मासूम की मौत हो गई। इन दोनों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मरने वाले सभी बांसवाड़ा के रहने वाले थे।
हादसे में 13 घायल
किशन नीलेश रावल (17), जयंतीलाल गेरतजी यादव (38), किशोरभाई मणिलाल रावल (27), सुमित भरतभाई राठौर (32), मेघराज गोपीकिशन पंचतिया (49), सहीराम श्रवणराम जाट (32), हुकभाई गौतमभाई न्याय (55), भरत कुमार नंदलाल राठौर (58), पूनम्बाने कैलाशभाई पोरवेल (38) के अलावा 3 महिलाएं पुंजीबेन हीरालाल रावल (60), लताबेन संदीपभाई कलाल (30), रमीलाबेन भरतभाई राठौर (55) और 6 साल का एक बच्चा शामिल है।

Related posts

कांग्रेस के पूर्व सीएम भाजपा में हुए शामिल, जानें इनका नाम

Live Bharat Times

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान कहा – व्यक्ति का अंत हार मानने तक नही होता।

Live Bharat Times

दिल्ली पुलिस की रोहिणी में हुई मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Admin

Leave a Comment