Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

दमन में हुआ शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का शानदार समापन

संघ प्रदेश में क्रीड़ा संस्कृती विकास हेतु प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश में, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सचिव अंकिता आनंद के मार्गदर्शन में और युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता के सहयोग से दमन जिल्ले की स्कूलो के खिलाडियों के लिए शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का आयोजन किया था। यह शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प, 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 तक श्याम को 3:30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किया गया था।

इस शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में खिलाडियों को क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी, खो-खो, टेबल टेनिस, टेनिस, बॉक्सिंग, वोल्लीबॉल, हैंडबॉल इन 9 खेलो का प्रशिक्षण प्रशिक्षित स्पोर्ट्स कोच द्वारा दिया गया था। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन की तरफ से खिलाडियों के लिए समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प के ही तर्ज पर पहिली बार शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का आयोजन किया गया था। दिनांक 06 नवम्बर 2022 को शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प समापन कार्यक्रम में सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अक्षय कोटलवार,अपने वक्तव्य में सभी खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए बताया कि हमें जीवन पर्यन्त खेल के साथ जुड़े रहेना चाहिए और तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हमारे जीवन में खेल-कूद का अधिक महत्व है ।

खेलकूद में यश प्राप्ति हेतु निरंतर अभ्यास के महत्व पर भी ने प्रकाश डाला । इस शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में सहभागी खिलाडी ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा की शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में उन्हें खेल की नई तकनित सिखाई गई और खेल के लिए महत्वपूर्ण खेल आहार भी दिया गया इसी तरह खिलाडियों के पेरेंट्स ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा की युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग दमण द्वारा बहुत अच्छी पहल कर इस कैम्प का आयोजन किया और इसके परिणाम स्वरूप दमन में खेल का माहोल बना है। शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प सफल बनाने के लिए सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अक्षय कोटलवार, तालुका खेल संयोजक देवराज सिंह राठोड़, विभाग के स्पोर्ट्स कोच एवं स्टाफ ने अपना योगदान दिया था।

Related posts

दिल्ली मेट्रो प्रदर्शनी ने भारत के युद्ध नायकों को दी श्रद्धांजलि

Live Bharat Times

दिल्ली: सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का राजधानी में भाजपा के खिलाफ अभियान

Live Bharat Times

नरक चतुर्दशी कब है? किसकी पूजा की जाती है इस दिन ?

Live Bharat Times

Leave a Comment