Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पत्नी को नहीं दिला पाया नया मोबाइल तो पति की उसके सालो ने कर दी कुटाई

पत्नी को नया मोबाइल नहीं दिलाना एक युवक के लिए परेशानी बन गया। पत्नी के उलाहने पर ससुराल से आए सालों ने बेरहमी से युवक को पीटा। इतना पीटा कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसे मरा हुआ छोड़ साले वहां से निकल लिए। वह युवक की पत्नी को भी साथ लेकर पीहर पहुंच गए। घायल युवक बिस्तर पर पड़ा हुआ है। छोटे-छोटे तीन बच्चे भी उसके भरोसे हैं। युवक को आशंका है कि उसके ससुराल के लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जो आगे भी इस तरह की वारदात कर सकते हैं। मामला आनंदपुरी थाने का है.

जांच अधिकारी ASI नरेंद्रसिंह ने बताया कि छायणा ओबला निवासी बापूलाल पारगी ने रिपोर्ट दी है। बताया कि उबापाण ग्राम पंचायत टामटिया निवासी उसके चचेरे साले ईश्वर पुत्र लोजा व सगे साले दिलीप पुत्र पूंजा ने रात के समय आकर उसके साथ सरियों से मारपीट की है। उसके कान और खोपड़ी का हिस्सा लहूलुहान हो गया है। इधर, बापूलाल ने बताया कि उसकी पत्नी बीते कई दिनों ने नए मोबाइल की मांग कर रही थी। उसने रुपए इकट्‌ठा होने पर नया मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था। अभी पैसे नहीं है। इसलिए मोबाइल लेने में असमर्थता जताई। दोनों में इस बात पर बहस भी हो गई थी। इस बीच उसकी पत्नी ने सालों को फोन कर दिया। इसके बाद आरोपी साले घर पहुंचे और आते ही सरियों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों शराबी सालों ने उसे बेरहमी से मारा। वह बेहोश हाेकर नीचे गिर गया तो उसे मरा हुआ समझ वह पत्नी को साथ लेकर चले गए। फिलहाल तीन बच्चे उसके पास हैं।
दिवाली पर पत्नी के साथ घर आया था
बापूलाल ने बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी करता है। वह पत्नी को भी साथ में ही रखता है। अभी दिवाली पर पत्नी और बच्चों के साथ वह घर आया था। उसके तीन बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ी बेटी 8 साल की है। छोटो बेटा 7 साल का और उससे छोटा 5 साल का है। अभी वह खुद बिस्तर पर पड़ा हुआ है। उसके बच्चों की देखरेख बूढ़ी मां कर रही है।

Related posts

43 रीटेक, 20 दिन: कुछ इस तरह शूट हुआ ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनिंग सॉन्ग’ नातू-नातू’

Admin

दौड़ने या वाक् करने के बाद खाए ये चीजे, मांसपेशिया होंगी मजबूत

Live Bharat Times

कर्नाटक बिटकॉइन स्कैंडल: सरकार की ई-गवर्नेंस यूनिट से करोड़ों की ठगी करने की कोशिश कर रहा था हैकिंग गैंग, पुलिस चार्जशीट में हुआ खुलासा

Live Bharat Times

Leave a Comment