Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

बैंक एजीएम बनकर कारोबारियों को करोड़ों के लोन दिलाने के नाम पर ठगी

गाज़ियाबाद: बैंक एजीएम बनकर कारोबारियों को करोड़ों के लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को घंटाघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मॉडल टाउन के रहने वाले एक कारोबारी को ₹50 करोड़ का लोन दिलवाने के नाम पर ₹40 लाख की ठगी की थी। थाना प्रभारी महेश राणा ने बताया कि आरोपियों के नाम कुणाल और सुरेंद्र है। उनका एक साथी शान फरार है। आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर के कई कारोबारियों को ठगा है। पूछताछ में सामने आया कि गैंग में शान का काम टारगेट को तलाश कर दिल्ली लेकर आना होता था। जहां 12वीं पास सुरेंद्र बैंक के लोन डिपार्टमेंट का एजीएम समेत अन्य पद का अधिकारी बताकर मिलता था। पुलिस के अनुसार आरोपी इंग्लिश अच्छी बोलता है तो लोग उसके झांसे में आ जाते हैं ।कुणाल उसके सहकर्मी के रूप में रहता था और कारोबारियों की डील करवाने का आश्वासन वही दिया करता था। उन्होंने कारोबारी योगेंद्र कुमार को उनका बिजनेस बढ़ाने के लिए 50 करोड़ का लोन दिलवाने की बात की थी इसके बाद उन्हें इसी प्रकार से ठगा गया आरोपी इस तरह के लोगों को ठग चुके हैं। आरोपी ने बताया कि कुमार विश्वास को कई कविताएं भेजी थी, उन के माध्यम से आरोपी को भी कवि सम्मेलन में बुलाए जाने का निवेदन किया गया था, लेकिन बुलाया नहीं गया। इस मामले में इनका कोई राजनीतिक कनेक्शन नहीं मिला है।

Related posts

यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार: टीएमसी से इस्तीफा देकर कहा- बड़े मकसद से अलग होना चाहता हूं

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश: यूपी मदरसा बोर्ड के छात्रों को योगी सरकार देने जा रही है तोहफा, देश-विदेश में खुलेंगे नौकरियों के दरवाज़े.

Live Bharat Times

दिल्ली कांप रही, पावर डिमांड ने पिछली दो सर्दियों के रिकॉर्ड को तोड़ा

Admin

Leave a Comment