Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

किसान का बेटा एशियन घुड़सवारी गेम्स ट्रायल में क्वालीफाई।

भोपाल मध्य प्रदेश।

एशियन गेम्स के लिए मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के राजू सिंह पहले राउंड में क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। किसान के बेटे राजू अब जयपुर और फिर बेंगलुरु में दूसरे और तीसरे राउंड के ट्रायल में हिस्सा लेंगे। अगर वह वहां भी क्वालीफाई हो जाते हैं, तो राजू एशियन गेम्स में खेलने वाले मध्यप्रदेश अकादमी के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।राजू ने बताया कि सबसे ज्यादा ख्याल घोड़ी या घोड़े का रखना होता है। हैंडलर से लेकर उसके खाने-पीने में ही महीने में कम से कम 60 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। अकादमी और कोच के कारण ही वे आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। घुड़सवारी खेल बहुत टफ और मंहगा खेल है।मूलत: भिंड के किसान के बेटे राजू ने बताया कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। अकादमी में कोच ने काफी सपोर्ट किया और ज्यादा एडवांस कोचिंग के लिए बाहर भी भेजा। आयरलैंड की घोड़ी है। एक साल पहले ही बुलाई गई। यह उनके कोच की निजी घोड़ी है। उन्होंने उसे दी है। यह छह साल की है। इस उम्र में कोई भी घोड़ी या घोड़ा इस तरह के इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाता है, उनसे उनकी घोड़ी में काफी आत्मविश्वास है। यह अपने खेल से राइडर को भी काफी विश्वास देती है। वह हर खेल में अच्छा करता है।भोपाल के विशनखेड़ी स्थिति मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी में यह चैंपियनशिप 12 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मैच आयोजित होंगे। इस दौरान टूर्नामेंट के 13 दिसंबर से रात 8 बजे प्रारंभिक शो जंपिंग का फाइनल खेला जाएगा। उसके बाद ही मैडल दिए जाएंगे।

Related posts

क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा पाएगी T20 वर्ल्ड कप का इतिहास

Live Bharat Times

हत्या का आरोपी महिला के साथ होटल में बिता रहा था समय

Live Bharat Times

सोनी-ज़ी के विलय से प्रतिस्पर्धा को नुकसान हो सकता है, जांच की जरूरत है, एंटीट्रस्ट वॉचडॉग कहते हैं: रिपोर्ट

Live Bharat Times

Leave a Comment