Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

ऑस्ट्रेलिया से वन डे सीरीज जीत पर टीम इंडिया की निगाहे

टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का रहेगा। टीम की कमान इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में रहेगी। रोहित शर्मा के टीम के साथ जुड़ने का मतलब है की ईशान किशन का प्लेइंग एलेवेन से बाहर रहेंगे। इस एक चीज के अलावा टीम इंडिया में कोई और बदलाव मिलने की कोई सम्भावना नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद निश्चित तौर पर टीम इंडिया का शीर्ष क्रम मजबूत होगा जो की वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हो गया था। कोहली और गिल ने भी हालांकि पहले मैच कम स्कोर किया था लेकिन उनको लेकर टीम प्रबंधन ज्यादा चिंतित नहीं होगा। चिंता का विषय सूर्य कुमार यादव का वन डे में प्रदर्शन है। सूर्य टी 20 में जैसा प्रदर्शन करते हैं वैसा वन डे में नहीं कर पा रहे हैं।

मध्य क्रम में निगाहे एक बार फिर के एल राहुल और रविंद्र जडेजा पर रहेगी। जिन्होंने कम स्कोर वाले पहले मैच में टीम इंडिया की नैया पार कराई थी। वानखेड़े में खेली गयी पारी को लेकर निश्चित ही राहुल का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। वहीँ बात चाहे टेस्ट की हो या फिर वन डे की जडेजा को देखकर लगता ही नहीं है की उन्होंने आठ माह बाद क्रिकेट में वापसी करी है।

गेंदबाज़ों ने मुंबई में शानदार प्रदर्शन किया था विशेषकर शमी और मोहम्मद सिराज ने बढ़िया गेंदबाज़ी करी थी। लेकिन कुलदीप यादव जरूर अपने प्रदर्शन से नाखुश होंगे। हालांकि गेंदबाज़ी लाइन अप के साथ छेड़छाड़ की उम्मीद नहीं है। हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज़ की भूमिका में ही नजर आएँगे।

Related posts

क्यों MI सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ?: 5 वजहों से IPL चैंपियन को लगा बड़ा झटका

Live Bharat Times

पीसीबी अध्यक्ष ने बनाया जय शाह से मिलने का प्लान! पाकिस्तान को सता रहा है यह डर 

Admin

2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अविनाश सेबल, श्रीशंकर फाइनल के लिए क्वालीफाई

Live Bharat Times

Leave a Comment