Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज: प्रभास, सैफ, कृति निभाएंगे दमदार रोल

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत ने प्रोड्यूस किया है। रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। अयोध्या में भव्य अंदाज में ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज किया गया है। इससे साफ है कि प्रभास बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं।

फिल्म में प्रभास के साथ सैफ और कृति सेनन
रामायण की कहानी आदिपुरुष फिल्म में नजर आएगी। इसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह निज्जर साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसके निर्माता भूषण कुमार हैं।

फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपया
आदिपुरुष का बजट करीब 500 करोड़ रुपए बताया जाता है। अगर यह सच है तो यह भारत में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है। कहा यह भी जा रहा है कि इसके विजुअल इफेक्ट पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। प्रभास की फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ की गई है। उनकी कहानी ओम राउत ने कोविड-19 के लॉकडाउन में लिखी थी। प्रभास को कहानी पसंद आई और उन्होंने इसमें अभिनय करने का फैसला किया। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाएंगे। वहीं सीता के रोल में कृति सेनन और लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह नजर आएंगे। यह हिंदी और तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

Related posts

चंडीगढ़ में शुरू हुई राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी की तैयारियां, मेहंदी सेरेमनी में पहुंची हुमा कुरैशी

Live Bharat Times

गाजीपुर में गरजे मुख्यमंत्री योगी, विपक्ष को लिया आड़े हाथों पर

Admin

मैक्सवेल की शादी में विराट कोहली ने किया जमकर डांस, ‘पुष्पा’ के ‘ऊ अंतावा’ गाने पर किया डांस

Live Bharat Times

Leave a Comment