Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने किया पठान फिल्म का विरोध

देश भर में फिल्म पठान के एक गीत को लेकर विरोध हो रहा है। संत-महात्मा भी इसका पूरजोर विरोध कर रहे हैं। हाल ही में प्रसिद्ध कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा ने इस गाने का विरोध किया वहीं अब राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने कहा कि पठान फिल्म के माध्यम से परिवेश में जिस प्रकार अश्लीलता के रूप में प्रस्तुत किया वह अक्षम्य अपराध है।

राष्ट्रसंत ने कहा कि संस्कृति के अभाव में संस्कारों का तीन लोक की संपत्ति दान देकर भी नहीं किया जा सकता। यह विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने संत नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुनिश्री ने कहा कि राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि सरकार उस फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं संत परिवेश के साथ खिलवाड़ करने का दुष्कर्म किया है। साधना स्थल आध्यात्मिक संस्कृति के प्राण है, इनको अनदेखा करना उपेक्षा करना गुरु धर्म और परमात्मा का अपमान करने के समान है।

जैन संत ने कहा कि आध्यात्मिकता पर हमला होना संस्कृति को कुचलने के समान है आतंकवाद से भी खतरनाक हमला है सभी धर्माचार्य मिलकर अखिल भारतीय सर्व धर्मसंसद आध्यात्मिक संस्कृति को बचाने के लिए चाहे वो किसी भी धर्म पर क्यों ना हो रक्षा करने के लिए क्रांति का शंखनाद करेंगे, असामाजिक तत्वों को बेनकाब करेंगे। गौतम मुनि ने मंगलाचरण किया।

मीडिया प्रभारी निलेश बाफना ने बताया कि अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली संत प्रकोष्ठ के प्रमुख महंत गोविंदाचार्य से चर्चा कर पारसनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर मृदुल धाम काटजू नगर में राष्ट्रीय रणनीति तैयार की गई।

Related posts

टीम इंडिया की जीत के पीछे हैं बड़ी वजहें, जानिए हैदराबाद वनडे में कैसे हारी न्यूजीलैंड 

Admin

सुप्रीम कोर्ट कल हल्द्वानी अतिक्रमण याचिका पर करेगा सुनवाई, मायावती का बयान आया सामने

Admin

मैं अंधविश्वासी… तेजस्वी ने करण से नाता तोड़ने पर यह क्या कह दिया?

Live Bharat Times

Leave a Comment